The cost of living has only increased over the years. Paying for necessities like housing, power, water, groceries clothing, and gas for your vehicle can add up. But in some of the countries, the cost of living is astronomical making it a struggle for many individuals and families to make a living.
आमतौर पर ज्यादातर लोग अपने देश से दूसरे देश में जाकर बसना पसंद करते हैं. कुछ लोगों को विदेश में जाकर रहना काफी पसंद होता है. पर सच्चाई इससे थोड़ी अलग है. दुनियाभर में कई देश इतने महंगे हैं कि वहां जाकर रहना और जीवन यापन करना काफी मुश्किल हो सकता है. हालांकि, इनमें से कुछ देशों का किराया कम हो या फिर खाना सस्ता हो पर वो किसी और कारण से भी महंगे हो सकते हैं.
#MostExpensiveCountries #ExpensiveCountries #Switzerland